23.1 C
Delhi
Sunday, March 23, 2025

पाकिस्तान में दो यात्री ट्रेनों की टक्कर, 30 की मौत

यात्रापाकिस्तान में दो यात्री ट्रेनों की टक्कर, 30 की मौत

पाकिस्तान में दो ट्रेनों की टक्कर, लाहौर से कराची जा रही सर सैयद एक्सप्रेस ट्रेन मिल्लत एक्सप्रेस से टकरा गई जो कराची से सरगोधा के रास्ते में पटरी से उतर गई, कम से कम 30 यात्रियों की मौत हो गयी तथा कई अन्य घायल हो गये।

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के सिंध प्रांत के घोटकी जिले में सोमवार को दो ट्रेनों की टक्कर में कम से कम 30 यात्रियों की मौत हो गयी तथा कई अन्य घायल हो गये।

बताया जाता है कि लाहौर से कराची जा रही सर सैयद एक्सप्रेस ट्रेन मिल्लत एक्सप्रेस से टकरा गई जो कराची से सरगोधा के रास्ते में पटरी से उतर गई थी।

इससे मिल्लत एक्सप्रेस ट्रेन के डिब्बे पलट गए।

घोटकी के उपायुक्त उस्मान अब्दुल्लाह ने कहा कि इस घटना में कम से कम 30 लोगों की मौत हुयी है और कई अन्य घायल हैं।

उन्होंने कहा कि कई लोग अभी भी ट्रेन के डिब्बों में फंसे हुए हैं।

पुलिस और बचाव दल घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं तथा मौके पर बचाव का काम किया जा रहा है।

हादसे की वजहों का अब तक पता नहीं चल सका है।

[हैम्स लाइव]

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles