संदिग्ध परिस्थितियों में एबीपी न्यूज के एक रिपोर्टर की बाइक में सवार पोल से टकराने से मौत हो गई। मृतक सालभ श्रीवास्तव को शराब माफिया के खिलाफ खबर फैलाने से डर गया था। उन्होंने 12 जून को एडीजी को पत्र लिखकर जान-माल की सुरक्षा की मांग की थी।
प्रतापगढ़: उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ जिले के कोतवाली सिटी क्षेत्र के सुखपाल नगर ईंट भट्ठे के पास पिछले रविवार व सोमवार की रात करीब 11 बजे एबीपी न्यूज के एक पत्रकार की बाइक में सवार पोल से टक्कर हो जाने से मौत हो गई। मृतक ने 12 जून को एडीजी को पत्र लिखकर जान-माल की सुरक्षा की मांग की थी।
अपर पुलिस अधीक्षक (डीएसपी) श्रीनिवास देवीदी ने आज बताया कि एबीपी न्यूज के रिपोर्टर सालभ श्रीवास्तव निवासी 42 वर्षीय रेलवे रोड प्रतापगढ़ रविवार को लालगंज थाने के असरही गांव में हथियार की फैक्ट्री कवर कर घर लौट रहे थे। कोतवाली सिटी क्षेत्र के सुखपाल नगर ईंट भट्ठे के पास बिजली के खंभे से टकराने से घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
वहीं सूचना पर परिजन जिला अस्पताल पहुंचे। पुलिस दूसरे पहलू की गहराई से जांच कर कानूनी कार्रवाई कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उनके परिवार में पत्नी, एक बेटा और एक बेटी है। बता दें कि मृतक सालभ शराब माफिया के खिलाफ खबर फैलाने से डर गया था। उन्होंने 12 जून को एडीजी को पत्र लिखकर जान-माल की सुरक्षा की मांग किया था।
[हम्स लाईव]