33.1 C
Delhi
Monday, September 25, 2023

डॉक्टरों के साथ मारपीट के मामले में 18 जून को होगा विरोध प्रदर्शन

इंडियाडॉक्टरों के साथ मारपीट के मामले में 18 जून को होगा विरोध प्रदर्शन

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) नासिक के अध्यक्ष डाॅक्टर हेमंत सोनासिस ने आज प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि डाक्टरों पर हमला करने वालों के खिलाफ राष्ट्रीय स्तर पर सख्त कानून बनाया जाए। प्रेस कॉन्फ्रेंस में कविता गाडेकर , डाॅ० विशाल पवार, डाॅ० विशाल गुंजाल, डाॅ० अनीता भामरे, डाॅ० राजेंद्र कुलकर्णी मौजूद थे।

नासिक: डाॅक्टरों के साथ मारपीट के मामले में 18 जून को डॉक्टर काला फीता और काला मास्क पहनकर विरोध प्रदर्शन करेंगे।

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) नासिक के अध्यक्ष डॉक्टर हेमंत सोनासिस ने आज प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि डॉक्टरों पर हमला करने वालों के खिलाफ राष्ट्रीय स्तर पर सख्त कानून बनाया जाए। प्रेस कांफ्रेंस में कविता गाडेकर, डॉ० विशाल पवार, डॉ० विशाल गुंजाल, डॉ० अनीता भामरे, डाॅ० राजेंद्र कुलकर्णी मौजूद थे।

डॉक्टर-मरीज के रिश्ते को बनाए रखने के लिए स्वास्थ्य व्यवस्था पर हमला करने वालों को समय पर सजा मिलनी चाहिए, इसलिए राष्ट्रीय स्तर पर सख्त कानून के लिए पूरे भारत में आईएमए की ओर से आंदोलन होगा।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और नासिक जिले से विपक्ष के नेता को जानकारी दी जायेगी। नगर आयुक्त, जिलाधिकारी और जनप्रतिनिधियों को भी जानकारी दी जायेगी।

पिछले दो हफ्तों में असम, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक और मध्य प्रदेश में डॉक्टरों पर हमले हो चुके हैं।
महाराष्ट्र में पिछले डेढ़ साल में डाक्टरों के साथ मारपीट की पंद्रह घटनाएं हो चुकी हैं।

[हम्स लाईव]

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles

× Join Whatsapp Group