अमेरिकी प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने संवाददाताओं से कहा, “अगर सीरिया को लेकर आगे कोई सहयोग हाे तो मानवीय आधार पर हो।”
वाशिंगटन: अमेरिका का कहना है कि अमेरिका-रूस के बीच सीरिया को लेकर संभावित सहयोग मानवीय आधार पर शुरू होना चाहिए।
पुतिन ने कहा कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे को समझने की इच्छा दिखाई।
Putin said that both sides demonstrated the desire to understand each other #USRussiaSummithttps://t.co/dZ4iYndsM7
— CNBC-TV18 (@CNBCTV18News) June 16, 2021
अमेरिकी प्रशासन ने जेनेवा में दोनो देशों के बीच शिखर सम्मेलन की समाप्ति के बाद यह बयान दिया है।
अमेरिकी प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने संवाददाताओं से कहा, “अगर सीरिया को लेकर आगे कोई सहयोग हाे तो मानवीय आधार पर हो।”
[हैम्स लाइव]