पियोरिया पुलिस विभाग के प्रवक्ता ने बताया, यह हादसा अमेरिका के एरिजोना राज्य में हुआ इस घटना से कुल 13 व्यक्ति प्रभावित हुये है जिनमें से सभी को गोली नहीं लगी है। गोली से घायल होने वाले चार व्यक्ति हैं और अन्य लोगों को अलग तरह से चोटें आई हैं।
वाशिंगटन: अमेरिका के एरिजोना राज्य में गोलीबारी की विभिन्न घटनाओं एक व्यक्ति की मौत हुई है और 12 अन्य घायल हुये हैं।
स्थानीय पुलिस ने यह जानकारी दी।
एबीसी 15 न्यूज चैनल ने स्थानीय कानून प्रवर्तन के हवाले से बताया कि एक बंदूकधारी ने करीब 90 मिनटों के अंदर विभिन्न शहरों में गोलीबारी की।
संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी ने बताया कि उसने अकेले ही इस घटना को अंजाम दिया है।
पियोरिया पुलिस विभाग के प्रवक्ता बैंडन शेफर्ट ने संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा, “घटना से प्रभावित हुये कुल 13 व्यक्ति है जिनमें से सभी को गोली नहीं लगी है। गोली से घायल होने वाले चार व्यक्ति हैं और अन्य लोगों को अलग तरह से चोटें आई हैं।”
Phoenix, Arizona, shootout: At least one person is dead and a dozen injured after 8 shootings in the West Valley area – https://t.co/mMEYCZfSIX #pickmenomics #biden #trump #usa #radio #webplayer pic.twitter.com/KxNuzecAec
— Sentinels24 (@Sentinels24) June 18, 2021
अधिकारी ने बताया कि गोलीबारी की घटनाओं में अभी तक एक व्यक्ति की मौत हुई है।
अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि इस व्यक्ति ने गोलीबारी क्यों की।
[हैम्स लाइव]