स्विस बैंक ने को जो डेटा जारी किया है उसमें जो खुलासा हुआ है उससे प्रदर्शित होता है कि भारतीय नागरिकों द्वारा स्विस बैंक में की गई जमा धनराशि 2019 की तुलना में 2020 में 39 प्रतिशत बढ़ी है।
नयी दिल्ली: कांग्रेस ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जिस बैंक में जमा काले धन को वापस लाने के वादे के साथ सात साल पहले सत्ता में आये थे उन्हीं मोदी राज के दौरान 2020 में भारतीयों ने स्विस बैंक में 20 हज़ार 700 करोड़ रुपये जमा कराएं हैं।
कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने शुक्रवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि भारतीयों ने 2020 में जो राशि स्विस बैंक में जमा की है वह 2019 की तुलना में करीब 40 प्रतिशत अधिक है जो पिछले 13 साल में सबसे ज्यादा है।
उन्होंने कहा कि 2020 में स्विस बैंकों में कुल जमा राशि वर्ष 2019 की तुलना में 286 प्रतिशत हो गई।
इस तरह से कुल जमा राशि 2007 के बाद सबसे ऊँचे स्तर पर है।
स्विस बैंक ने गुरुवार को जो डेटा जारी किया है उसमें जो खुलासा हुआ है उससे प्रदर्शित होता है कि भारतीय नागरिकों द्वारा स्विस बैंक में की गई जमा धनराशि 2019 की तुलना में 2020 में 39 प्रतिशत बढ़ी है।
2019: Farmers Income will be Doubled.
2021: Indians Fund in Swiss Bank Doubled. pic.twitter.com/iUHeAmCG9p
— Surender MotiXi (@SurenderMotiXi) June 18, 2021
प्रवक्ता ने कहा कि वर्ष 2014 में सत्ता में आने से पहले भाजपा ने दावा किया था कि देश के काली कमाई करने वाले लोगों के 17.5 लाख करोड़ रुपए अकेले स्विट्जरलैंड के बैंकों में जमा है।
भाजपा ने यह काला धन वापस लाने और हर भारतीय के खाते में 15 लाख रुपये डालने की बात कही थी।
In 2021, Swiss bank holds 20,700 Cr Indian black money. Apparently BJP's '15 lakh in every acount' promise was for Swiss Bank Account Holders only.
— Rohan Gupta (@rohanrgupta) June 18, 2021
[हैम्स लाइव]