राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने ट्वीट करके कहा, “डीपीआईआईटी के सचिव डॉ. गुरुप्रसाद महापात्रा के असामयिक निधन के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ है।”
नयी दिल्ली: राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने उद्योग संवर्धन एवं आंतरिक व्यापार विभाग (डीपीआईआईटी) के सचिव गुरुप्रसाद महापात्रा के निधन पर गहरा शोक जताया है।
श्री कोविंद ने शनिवार को ट्वीट करके कहा, “डीपीआईआईटी के सचिव डॉ. महापात्रा के असामयिक निधन के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ है।”
उन्होंने कहा, “असाधारण नौकरशाह के तौर पर उनकी कार्य नैतिकता एवं सार्वजनिक सेवाओं के प्रति निष्ठा अनुकरणीय रहेगी। उनके परिजनों, दोस्तों और सहयोगियों को मेरी गहरी संवेदना।”
Pained to learn about the untimely demise of Dr. Guruprasad Mohapatra, DPIIT Secretary. An outstanding bureaucrat, his work ethics and dedication to public service will remain worthy of emulation. My deepest condolences to his family, friends and colleagues.
— President of India (@rashtrapatibhvn) June 19, 2021
[हैम्स लाइव]