कांग्रेस ने सरकार के सुप्रीम कोर्ट में कोरोना मृतकों के परिजनों को 4 लाख रुपये की सहायता देने से इनकार करने के फैसले को शर्मनाक बताया है। कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने रविवार को यहाँ एक बयान में कहा, चुल्लू भर पानी में डूब मरो भाजपा सरकार।
नई दिल्ली: कांग्रेस ने सरकार के सुप्रीम कोर्ट में कोरोना मृतकों के परिजनों को 4 लाख रुपये की सहायता देने से इनकार करने के फैसले को शर्मनाक बताया है और कहा है कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार सिर्फ देश को लूटने का काम कर रही है।
कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने रविवार को यहां एक बयान में कहा,”चुल्लू भर पानी में डूब मरो भाजपा सरकार।
मोदी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को शपथ पत्र दे कहा कि केंद्र के पास कोरोना महामारी से मरने वालों व्यक्तियों के परिजनों को 4 लाख रुपये का मुआवजा देने को पैसा नहीं। उन्होंने कड़े शब्दों का इस्तेमाल करते हुए आगे कहा “क्या मोदी सरकार को तनिक भी लोक लज्जा है।
कोरोना पीड़ितों को मुआवज़ा देने को पैसा नहीं पर कोरोना के दौरान सेंट्रल विस्टा और पीएम के लिए एक भव्य महल बनवाने के लिए 20 हजार करोड़ रुपए हैं और पेट्रोल-डीज़ल की लूट से साल 2020-21 में इकट्ठा किया 3,89,662 करोड़ रुपए कहाँ गये।
[हम्स लाईव]