साधु महंत नरेंद्र गिरि ने कहा कि देश में लगातार बढ़ रही जनसंख्या पर नियंत्रण होना चाहिए। दो से ज्यादा बच्चे पैदा करने वाले व्यक्ति को भारत में वोट देने का अधिकार खत्म कर देना चाहिए।
प्रयागराज: साधु संतो की सर्वोच्च संस्था अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी ने योगी सरकार जनसंख्या नियंत्रण के लिए तैयार किए जा रहे कानूनी मसौदे का पुरजोर समर्थन करते हुए कहा कि दो से अधिक बच्चे पैदा करने वाले व्यक्ति को देश में वोट देने का अधिकार खत्म होना चाहिए।
परिषद के अध्यक्ष महंत गिरि ने सोमवार को कहा कि साधु संत पहvc ले से ही ये मांग करते आए हैं कि देश में लगातार बढ़ रही जनसंख्या पर नियंत्रण होना चाहिए।
जनसंख्या वृद्धि को कानून लाकर रोका नहीं गया तो आने वाले दिनों में बड़ा जनसंख्या विस्फोट हो सकता है।
जनसंख्या नियंत्रण कानून के तहत यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि सभी समुदाय को जनसंख्या नियंत्रण पर ध्यान देना चाहिए।
जनसंख्या नियंत्रण से आने वाली अनेकों समस्याओं से निजात मिलेगी।
महंत नरेंद्र गिरी ने कहा है कि दो से ज्यादा बच्चे पैदा करने वाले व्यक्ति को भारत में वोट देने का अधिकार खत्म कर देना चाहिए और सरकारी नौकरी से मिलने वाली सुविधाओं से वंचित किया जाना चाहिए।
ऐसे लोगों का वोटर कार्ड और आधार भी नहीं बनना चाहिए।
इसके साथ ही साथ ऐसे लोगों को सरकार से मिलने वाली सुविधाओं से भी वंचित किया जाना चाहिए।
[हैम्स लाइव]