अरवाडा पुलिस विभाग ने बताया कि अरवाडा लाइब्रेरी के पास चौराहे पर गोलीबारी में एक पुलिस अधिकारी की मौत हो गई है और परिवार को सूचित किये जाने के बाद उनकी पहचान उजागर की जायेगी।
वाशिंगटन: अमेरिका के कोलोराडो राज्य के अरवाडा शहर में गोलीबारी की एक घटना में बंदूकधारी समेत तीन लोगों की मौत हो गई।
Three people, including a police officer, were killed in a shopping district in a Denver suburb Monday, the latest high-profile shooting in Colorado this year. USA Today
— HoonMinJungPhonetics (@hmjphonetics) June 22, 2021
अधिकारियों ने यह जानकारी दी है। अरवाडा पुलिस विभाग ने ट्वीट बताया अरवाडा में सोमवार को गोलीबारी की घटना हुई है।
Rest In Peace: Today, a 19-year member of the Arvada Police Department lost his life in the line of duty Gordon Beesley was a School Resource Officer at Oberon Middle School and was working patrol while school was out for the summer https://t.co/ZvZ5tZ70El pic.twitter.com/LvGyLrz5el pic.twitter.com/WLHcNY8SYX
— Franco (@FrancoandMarco) June 22, 2021
स्थानीय मीडिया ने अरवाडा पुलिस विभाग के उप प्रमुख एड ब्रैडी के हवाले से बताया कि अरवाडा लाइब्रेरी के पास चौराहे पर गोलीबारी में एक पुलिस अधिकारी की मौत हो गई है और परिवार को सूचित किये जाने के बाद उनकी पहचान उजागर की जायेगी।
रिपाेर्ट के अनुसार पुलिस ने बताया कि बंदूकधारी को पुलिस ने मार गिराया है और उसकी पहचान कोरोनर का कार्यालय कर रहा है।
पुलिस ने बताया कि गोलीबारी में घायल एक अन्य व्यक्ति को अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई।
[हैम्स लाइव]