अमेरिका के कोलोराडो प्रांत में फायरिंग में बंदूकधारी सहित 3 लोगों की मौत हो गई है। अरवाडा पुलिस विभाग ने ट्वीट करके बताया कि अरवाडा में सोमवार फायरिंग की घटना हुई है।
वाशिंगटन: अमेरिका के कोलोराडो प्रांत के अरवाडा शहर में फायरिंग की एक घटना में बंदूकधारी सहित 3 लोगों की मौत हो गई।
अधिकारियों ने यह जानकारी दी है। अरवाडा पुलिस विभाग ने ट्वीट करके बताया कि अरवाडा में सोमवार को अरवाडा की घटना हुई है।
स्थानीय मीडिया ने अरवाडा पुलिस विभाग के उप प्रमुख एड ब्रैडी के हवाले से बताया कि अरवाडा लाइब्रेरी के पास चौराहे पर फायरिंग में एक पुलिस अधिकारी की मौत हो गई है और परिवार को सूचित किये जाने के बाद उनकी पहचान उजागर की जायेगी।
रिपाेर्ट के अनुसार पुलिस ने बताया कि बंदूकधारी को पुलिस ने मार गिराया है और उसकी पहचान कोरोनर का कार्यालय कर रहा है। पुलिस ने बताया कि फायरिंग में घायल एक अन्य व्यक्ति को अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई।
[हम्स लाईव]