31.1 C
Delhi
Monday, April 21, 2025

सुप्रीम कोर्ट ने नवनीत कौर राणा का जाति प्रमाण पत्र रद्द करने के फैसले पर लगाई रोक

इंडियासुप्रीम कोर्ट ने नवनीत कौर राणा का जाति प्रमाण पत्र रद्द करने के फैसले पर लगाई रोक

सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र के अमरावती से लोकसभा सांसद नवनीत कौर राणा को राहत प्रदान करते हुए बॉम्बे उच्च न्यायालय के जाति प्रमाण पत्र रद्द करने के फैसले पर लगाई रोक।

नयी दिल्ली: उच्चतम न्यायालय ने महाराष्ट्र के अमरावती से लोकसभा सांसद नवनीत कौर राणा को मंगलवार को राहत प्रदान करते हुए बॉम्बे उच्च न्यायालय के फैसले पर रोक लगा दी।

न्यायमूर्ति विनीत सरन और न्यायमूर्ति दिनेश माहेश्वरी की अवकाशकालीन खंडपीठ ने नवनीत कौर राणा की अपील की सुनवाई करते हुए प्रतिवादियों को नोटिस जारी किये और उच्च न्यायालय के फैसले पर रोक लगा दी।

अमरावती से लोकसभा सांसद नवनीत राणा का जाति प्रमाण पत्र उच्च न्यायालय ने रद्द कर दिया।

शिवसेना के पूर्व सांसद आनंदराव अडसुल की अर्जी पर बॉम्बे उच्च न्यायालय ने यह फैसला दिया था। इसके बाद नवनीत राणा की लोकसभा सदस्यता खतरे में पड़ गई है।

न्यायालय 27 जुलाई को अगली सुनवाई करेगा।

अमरावती लोकसभा सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित थी।

श्री अडसुल का आरोप था कि नवनीत कौर राणा ने फर्जी प्रमाण पत्र बनवाकर यहां से लोकसभा का चुनाव जीता था।

उच्च न्यायालय ने नवनीत राणा का जाति प्रमाण पत्र गलत पाया है।

उन्हें दो लाख रुपये का जुर्माना भरने और छह हफ्ते के भीतर सभी प्रमाण पत्र जमा करने का आदेश दिया गया है।

श्रीमती नवनीत राणा के पति रवि राणा महाराष्ट्र के विधायक हैं।

[हैम्स लाइव]

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles