प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा, डेल्टा स्वरूप कोरोना वायरस के चलते पयर्टन के उद्देश्य से इजरायल आने वाले विदेशी नागरिकाें के देश में प्रवेश की अनुमति की तारीख एक महीने आगे बढ़ाते हुए एक जुलाई से एक अगस्त तक लिए टाल दी गयी है।
तेल अवीव: इजराइल ने कोरोना वायरस के अधिक संक्रामक डेल्टा स्वरूप के प्रसार को लेकर चिंता व्यक्त करते हुए सीमा फिर से खोलने की योजना एक महीने आगे एक अगस्त तक बढ़ा दी है।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने बुधवार को कहा, “पयर्टन के उद्देश्य से इजरायल आने वाले विदेशी नागरिकाें के देश में प्रवेश की अनुमति की तारीख एक महीने आगे बढ़ाते हुए एक जुलाई से एक अगस्त तक लिए टाल दी गयी है।”
कम जोखिम वाले देशों के पर्यटक समूहों को मई के आखिर से इजरायल की यात्रा करने की अनुमति दी गयी थी।
इजरायल ने जून की शुरुआत में कोरोना वायरस के खिलाफ जीत की घोषणा करते हुए पिछले सप्ताह से घर के भीतर मास्क पहनने की अनिवार्यता को समाप्त कर दिया था।
Israel should ban foreigners from traveling into Israel, until countries like US, UK, and EU reach their complete goals and they are able to fully coordinate with the systems of those countries for the registry of those who are fully vaccinated, and only they should be allowed.
— Said Hossain (@SaidHossain18) June 22, 2021
देश के कुछ हिस्सों में इस सप्ताह फिर से सख्त प्रतिबंध लगाये गये है। प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट ने बुधवार को मंत्रिमंडल की बैठक में कहा कि अगर संक्रमण बढ़ता रहा तो हर समय मास्क पहनना फिर से अनिवार्य कर दिया जाएगा।
[हैम्स लाइव]