सुवेंदु अधिकारी ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्ष वर्धन को पत्र लिखकर मांग करते हुए लिखा कि दक्षिण कोलकाता में ‘ कस्बा टीकाकरण घाेटाले ’ की जांच एक केंद्रीय एजेंसी से कराई जाए।
कोलकाता: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता सुवेंदु अधिकारी ने एक केंद्रीय एजेंसी से पश्चिम बंगाल के कोलकाता में टीकाकरण घाेटाले की जांच कराने की मांग की है।
विधानसभा में विपक्ष के नेता श्री अधिकारी ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्ष वर्धन को पत्र लिखकर मांग करते हुए लिखा कि दक्षिण कोलकाता में ‘कस्बा टीकाकरण घोटाले’ की जांच एक केंद्रीय एजेंसी से कराई जाए।
उन्होंने पत्र में लिखा, “देबंजन देब नाम के एक व्यक्ति ने खुद को कोलकाता नगर निगम (केएमसी) का संयुक्त आयुक्त बताकर कोलकाता के मध्य में स्थित कस्बा के वार्ड नंबर 107 में केएमसी के बैनर तले अवैध टीकाकरण शिविर लगाया।”
श्री अधिकारी ने कहा कि गिरफ्तार किए गये देबंजन देब ने कोलकाता नगर निगम के संयुक्त आयुक्त के नाम पर विभिन्न स्थानों पर फर्जी टीकाकरण शिविर लगाया था।
भाजपा नेता ने कहा कि इस बात की पुष्टि करना आवश्यक है कि फर्जी टीकाकरण शिविर में कोविशिल्ड के नाम पर नकली वैक्सीन दी गई है या नहीं।
[हैम्स लाइव]