तुलसीराम सिलावट ने ऑटो यूनियन द्वारा यूनियन के प्रत्येक सदस्य का टीकाकरण कराने के निर्णय की सराहना करते हुए कहा है कि सभी सार्वजनिक परिवहन के चालक और परिचालक टीका करण अवश्य कराएँ और ऑटो में बैठने वाले यात्रियों को भी प्रेरित करें।
इंदौर: मध्यप्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने ऑटो यूनियन के टीकाकरण कराने के निर्णय की सराहना की है।
श्री सिलावट ने आज यहाँ ऑटो यूनियन द्वारा यूनियन के प्रत्येक सदस्य का टीका करण कराने और प्रमाण-पत्र अपने ऑटो में चस्पा करने के निर्णय की सराहना करते हुए कहा है कि सभी सार्वजनिक परिवहन के चालक और परिचालक टीका करण अवश्य कराएँ और ऑटो में बैठने वाले यात्रियों को भी प्रेरित करें।
श्री सिलावट आज इंदौर में उस ऑटो की ड्राइविंग सीट पर स्वयं बैठे, जिसके चालक ने टीकाकरण करा लिया है और अपना प्रमाणपत्र ऑटो में चस्पा भी किया है।
यहाँ ऑटो यूनियन ने तय किया है कि सभी सदस्य अपना टीकाकरण कराएंगे और अपना प्रमाणपत्र भी वाहन में चस्पा करेंगे।
[हैम्स लाइव]