यह वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डाॅट चाइना डिप्लोमेसी डाॅट ओआरजी डाॅट सीएन अंग्रेजी एवं चीनी भाषाओं में होगी। यह वेबसाइट चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय समिति के प्रचार विभाग के निर्देशक में चीनी अंतर्राष्ट्रीय अध्ययन संस्थान, चीनी इंटरनेट सूचना केन्द्र द्वारा संयुक्त रूप से विकसित की गई है।
नई दिल्ली: चीन ने राष्ट्रपति शी जिनपिंग द्वारा प्रतिपादित नये युग की चीनी कूटनीति तथा देश के विदेश संबंधी नीतियों एवं मामलों पर ताजा सूचनाओं एवं समाचारों पर आधारित एक नयी वेबसाइट का सोमवार को लोकार्पण किया।
यह वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट चाइना डिप्लोमैसी डॉट ओआरजी डॉट सीएन अंग्रेजी एवं चीनी भाषाओं में होगी।
यह वेबसाइट चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केन्द्रीय समिति के प्रचार विभाग के निर्देशन में चीनी अंतरराष्ट्रीय अध्ययन संस्थान, चीनी इंटरनेट सूचना केन्द्र द्वारा संयुक्त रूप से विकसित की गयी है।
सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार वेबसाइट अन्य भाषाओं में भी बनायी जायेगी।
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने हाल ही में देश के राजनेताओं का चीन की साॅफ्ट पावर को उन्नत बनाने एवं अंतरराष्ट्रीय छवि को एक विश्वसनीय, सराहनीय एवं आदरणीय बनाने के लिए काम करने का आह्वान किया था।
चीन ने राष्ट्रपति शी जिनपिंग के नेतृत्व में एक नये तरह की कूटनीति शुरू की है जिसे ‘वोल्फ वॉरीयर डिप्लोमैसी’ के नाम से निरुपित किया जाता है जो कोविड से लेकर मानवाधिकार आदि अन्य तमाम मुद्दों पर आलोचनाओं को दबाने के लिए एक जुझारू एवं आक्रामक कूटनीति है।
वेबसाइट में चीनी राष्ट्रपति की महत्वपूर्ण विदेशी गतिविधियों, टिप्पणियों एवं लेखाें के साथ साथ उनके कूटनीतिक विचारों पर आधारित लेख, शोध आदि उपलब्ध होंगे।
[हम्स लाईव]