भिलाई इस्पात संयंत्र की नौ यूनियन हडताल पर, हल्की धक्का-मुक्की के बीच यूनियन की हडताल शुरू हुई, विभिन्न गेटो पर यूनियन के लोग संयंत्र में जाने वालों का रास्ता बंद कर रोकते नजर आये, जिससे उत्पादन पर काफी असर पड़ा।
भिलाई: सार्वजनिक क्षेत्र के भिलाई इस्पात संयंत्र में वेज रिवीजन सहित तीन सूत्रीय मांगों को लेकर नौ यूनियनों के आज सुबह से हड़ताल पर चले जाने से उत्पादन पर काफी प्रभाव पड़ा है।
भिलाई संयंत्र की नौ यूनियन आज सुबह से ही हडताल पर है, हल्का-फुल्का धक्का-मुक्की के बीच यूनियन की हडताल शुरू हुई, विभिन्न गेटो पर यूनियन के लोग संयंत्र में जाने वालों का रास्ता बंद कर रोकते नजर आये।
सुबह चार बजे से ही यूनियन के प्रतिनिधि गेटवार जिम्मेदारी के तहत डट गए थे।
यूनियनों ने शत प्रतिशत हडताल सफल होने का दावा किया है।
संयंत्र मे हडताल के दौरान उत्पादन प्रभावित होने से रोकने के लिए प्रबन्धन ने पहले से तैयारी कर रखी थी जनरल शिफ्ट के कर्मचरियो को नाईट/प्रथम पाली मे ही बुला लिया था।
प्रबन्धन ने हडताल का अंशिक असर बताया है।
यूनियन के साथ इस हड़ताल में कोरोना संक्रमण काल मे मृत पांच भिलाई सयंत्र कर्मियो के परिजन भी शामिल है।
हड़ताल के दौरान कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए बड़ी संख्या में राज्य पुलिस एवं केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की तैनाती की गई हैं।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर संजय कुमार ध्रुव सुबह से ही पुलिस टीम के साथ डटे हुए है।
यूनियन नेता विनोद सोनी ने आरोप लगाया हैं कि प्रबन्धन फोन पर धमकी देकर कर्मियो को काम पर जबदस्तीि बुला रहा है।
[हैम्स लाइव]