19.1 C
Delhi
Saturday, December 14, 2024

कोरोना वैक्सीन की कमी को लेकर राहुल ने फिर किया सरकार पर हमला

इंडियाकोरोना वैक्सीन की कमी को लेकर राहुल ने फिर किया सरकार पर हमला

कोरोना वैक्सीन की कमी को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल केन्द्रीय सरकार पर लगातार हमला कर रहे हैं, साफ है कि सरकार श्री गांधी के सवालों से परेशान है।

नयी दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कोरोना वैक्सीन की कमी को लेकर सरकार पर शनिवार को फिर हमला किया और ग्राफिक की मदद से समझाया कि किस तरह से एक जुलाई तक 12 दिनों में वैक्सीन की कमी की वजह से टीकाकरण का लक्ष्य हासिल नही किया जा सका।

श्री गांधी ने एक वाक्य में ट्वीट किया, “जुलाई आ गया है, वैक्सीन नहीं आयीं।”

उन्होंने ग्राफिक के माध्यम से समझाया कि कोरोना की तीसरी संभावित लहर का मुकाबला करने के लिए 18 जून को प्रति दिन 69.5 लाख वैक्सीनेशन का लक्ष्य था लेकिन एक जुलाई तक लक्ष्य से 27 प्रतिशत कम महज 50.8 लाख लोगों का ही प्रतिदिन टीकाकरण हो पाया है।

श्री गांधी ने ट्वीट किया, “अंतर पर ध्यान दीजिए। कहां है वैक्सीन।”

 

 

गौरतलब है वैक्सीन की कमी को लेकर श्री गांधी सरकार पर लगातार हमला कर रहे हैं जिस पर सरकार के मंत्री करारा पलटवार भी कर रहे हैं। इससे साफ है कि सरकार श्री गांधी के सवालों से परेशान है।

[हैम्स लाइव]

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles