28.1 C
Delhi
Sunday, March 23, 2025

इजरायल ने फिर किया हमास के ठिकाने पर हमला

मध्य पूर्वइजरायल ने फिर किया हमास के ठिकाने पर हमला

आईडीएफ ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, इजरायल में आगजनी बैलून भेजे जाने के जवाब में आईडीएफ ने आज रात हमास के एक हथियार निर्माण स्थल और एक रॉकेट लांचर पर हमला किया। आईडीएफ गाजा पट्टी से किये जाने वाले सभी आतंकवादी प्रयासों का दृढ़ता से जवाब देना जारी रखेगा।

तेल अवीव: इजरायली सेना ने गाजा पट्टी से आगजनी वाले बैलून छोड़े जाने के जवाब में चरमपंथी संगठन हमास के हथियार निर्माण स्थल को निशाना बनाया।

इजरायली रक्षा बल (आईडीएफ) ने शनिवार को इसकी जानकारी दी।

आईडीएफ ने अपने ट्विटर पेज पर लिखा, इजरायल में आगजनी बैलून भेजे जाने के जवाब में आईडीएफ ने आज रात हमास के एक हथियार निर्माण स्थल और एक रॉकेट लांचर पर हमला किया। आईडीएफ गाजा पट्टी से किये जाने वाले सभी आतंकवादी प्रयासों का दृढ़ता से जवाब देना जारी रखेगा।”

फिलिस्तीनी चरमपंथी संगठन हमास का गाजा पट्टी पर नियंत्रण है। इजरायल के साथ एक लंबे समय से संघर्ष में यह संगठन उलझा हुआ है। इजरायल अभी भी फिलिस्तीन को एक स्वतंत्र राजनीतिक और राजनयिक इकाई के रूप में मान्यता देने से इनकार करता है।इजरायल गाजा पट्टी से होने वाले किसी भी हमले के लिए हमास को जिम्मेदार मानता है।

[हम्स लाईव]

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles