19.1 C
Delhi
Wednesday, December 6, 2023

राष्ट्रपति ने किये, मोदी मंत्रिमंडल से 12 मंत्रियों के इस्तीफे मंजूर

इंडियाराष्ट्रपति ने किये, मोदी मंत्रिमंडल से 12 मंत्रियों के इस्तीफे मंजूर

राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, श्री कोविंद ने प्रधानमंत्री की सलाह पर विधि एवं न्याय मंत्री रविशंकर प्रसाद, सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री हर्षवर्धन सहित 12 मंत्रियों के इस्तीफे मंजूर कर लिये।

नई दिल्ली: केन्द्रीय मंत्रिमंडल के विस्तार और पुनर्गठन से पहले नये मंत्रियों के लिए जगह बनाते हुए बुधवार को एक के बाद एक 12 मंत्रियों ने अपने पदों से इस्तीफा दे दिया जिसे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मंजूर कर लिया।

राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार श्री कोविंद ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सलाह पर विधि एवं न्याय मंत्री रविशंकर प्रसाद, सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री हर्षवर्धन सहित 12 मंत्रियों के इस्तीफे मंजूर कर लिये।

इस्तीफा देने वाले मंत्रियों में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत, शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, श्रम और रोजगार मंत्री संतोष कुमार गंगवार, रसायन एवं उरर्वक मंत्री डी वी सदानंद गौड़ा, महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री देबाश्री चौधरी, शिक्षा राज्य मंत्री संजय धोत्रे, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम राज्य मंत्री प्रताप सारंगी, जल शक्ति राज्य मंत्री रतन लाल कटारिया और वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री बाबुल सुप्रियो शामिल हैं।

मोदी सरकार के दोबारा सत्ता में आने के बाद पहली बार मंत्रिमंडल का विस्तार और पुनर्गठन किया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार सुबह प्रधानमंत्री निवास पर बैठक के बाद केंद्रीय मंत्रियों ने त्यागपत्र दिये।

[हम्स लाईव]

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles