22.1 C
Delhi
Saturday, December 14, 2024

“डीएनए” को लेकर दिग्विजय का नया बयान

इंडिया"डीएनए" को लेकर दिग्विजय का नया बयान

राज्यसभा सांसद श्री दिग्विजय सिंह ने कल रात इंदौर से भोपाल जाते वक्त यहां मीडिया से चर्चा की। इस दौरान उन्होंनें कहा कि जब हिंदू और मुसलमान का डीएनए एक है, तो फिर धर्म परिवर्तन और लव जिहाद संबंधी कानून लाने की क्या आवश्यकता है। फिर ‘मोहन भागवत जी’ और ‘ओवैसी’ का डीएनए भी एक ही है।

सीहोर: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत के ताजा बयानों के परिप्रेक्ष्य में नया बयान दिया है, जिससे विवाद की स्थिति बनती हुयी नजर आ रही है।

राज्यसभा सांसद श्री सिंह ने कल रात इंदौर से भोपाल जाते वक्त यहां मीडिया से चर्चा की।
इस दौरान उन्होंने कहा कि जब हिंदू और मुसलमान का डीएनए एक है, तो फिर धर्म परिवर्तन और लव जिहाद संबंधी कानून लाने की क्या आवश्यकता है।फिर ‘मोहन भागवत जी’ और ‘ओवेसी’ का डीएनए भी एक ही है।

श्री सिंह के इस बयान का लगभग 21 सैकंड का वीडियो आज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

श्री सिंह, श्री भागवत के हाल के बयानों के संबंध में लगातार प्रतिक्रियाएं व्यक्त करते आ रहे हैं।

[हम्स लाईव]

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles