30.1 C
Delhi
Saturday, September 30, 2023

रूस के चेल्याबिंस्क जंगल में लगी आग, 18 लोगों ने मांगी चिकित्सा सहायता

एशियारूस के चेल्याबिंस्क जंगल में लगी आग, 18 लोगों ने मांगी चिकित्सा सहायता

रूस में यह आग चेल्याबिंस्क जंगल के करीब 34,500 एकड़ में फैल गई, दो बस्तियां आग की चपेट में आ गयी। इस दौरान 18 लोगों ने उच्च रक्तचाप, तनाव और आंखों में जलन और सूजन संबंधी परेशनी बतायी और चिकित्सा सहायता मांगी।

येकातेरिनबर्ग: रूस में चेल्याबिंस्क क्षेत्र के जंगल में लगी आग के कारण स्थानीय निवासियों को स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां होने पर 18 लोगों ने चिकित्सीय सहायता की मांगी।

प्रांतीय सरकार ने शनिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि करीब 34,500 एकड़ में फैल गई है और इस समय 49 एकड़ में आग लगी हुई है। शुक्रवार को दो बस्तियां आग की चपेट में आ गयी थी और जिससे कई घरों में आग लग गई।

सरकार ने बयान में कहा कि इस दौरान 18 लोगों ने उच्च रक्तचाप, तनाव और आंखों में जलन और सूजन संबंधी परेशनी बतायी और चिकित्सा सहायता मांगी।

उन्होंने कहा कि चिकित्सा विशेषज्ञ अभी भी अस्थायी शिविरों में हैं, जबकि कार्तली शहर के अस्पताल और एम्बुलेंस मरीजों को भर्ती करने के लिए तैयार हैं।

अधिकारियों का कहना है कि अगर जरुरत पड़ी तो क्षेत्रीय चिकित्सा सुविधाओं को भी शामिल किया जाएगा।

[हैम्स लाइव]

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles

× Join Whatsapp Group