रूस के कुरील द्वीप क्षेत्र में भूकंप के तेज झटके, रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.9 मापी गई।
युज्नो-सखालिंस्क: रूस के कुरील द्वीप समूह क्षेत्र में मंगलवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए।
सखालिंस्क भूकंपीय स्टेशन की प्रमुख एलेना सेमेनोवा ने आज यहां बताया कि रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.9 मापी गई है।
An earthquake of magnitude 5.9 struck Russia's Kuril Islands on Tuesday, the European-Mediterranean Seismological Centre (EMSC) said. https://t.co/0oxGn3nQCP
— Reuters Science News (@ReutersScience) July 13, 2021
सुश्री सेमेनोवा ने बताया कि आज सुबह आए भूकंप का केन्द्र सिमुशीर द्वीप के दक्षिण में 11 किलोमीटर दूर 59 किलोमीटर की गहराई में स्थित था।
उन्होंने कहा कि सुनामी की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है।
[हैम्स लाइव]