हैती के राष्ट्रपति जोवेनेल मोइसे की हत्या मामले में अब तक 23 लोग हिरासत में। हिरासत में लिये गये 23 लोगों में से 18 कोलंबिया के और 5 हैती के नागरिक हैं।
मास्को: हैती के राष्ट्रपति जोवेनेल मोइसे की हत्या मामले में अब तक 23 लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने यह जानकारी दी है।
हिरासत में लिये गये 23 लोगों में से 18 कोलंबिया के और पांच हैती के नागरिक हैं।
गौरतलब है कि पिछले सप्ताह श्री मोइसे की उनके घर में घुसकर हत्या कर दी गई थी।
इस दौरान उनकी पत्नी मार्टीन मोइसे भी घायल हो गई थीं जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
पुलिस ने बताया कि मामले की विस्तृत जांच की जा रही है और अब तक 28 संदिग्धों की पहचान की गई है।
[हैम्स लाइव]