30.1 C
Delhi
Saturday, September 30, 2023

शेयर बाजार में तेजी जारी, सेंसेक्स नये शिखर 53159 अंक पर, निफ्टी 15924 अंक पर

अर्थव्यवस्थाशेयर बाजार में तेजी जारी, सेंसेक्स नये शिखर 53159 अंक पर, निफ्टी 15924 अंक पर

बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक 254.80 अंकों की बढ़त लेकर सेंसेक्स नये शिखर 53158.85 अंक पर रहा। एनएसई का निफ्टी भी 70.25 अंकाें की तेजी लेकर 15924.20 अंक पर रहा।

मुंबई: अंतरराष्ट्रीय से मिले मिश्रित संकेतों के बावजूद रियलटी, आई टी, टेक और कैपिटल गुड्स जैसे समूहों में हुयी लिवाली के बल पर गुरूवार को ‘शेयर बाजार’ सेंसेक्स नये शिखर 53159 अंक पर बंद हुआ। इस दौरान नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 70 अंकों की बढ़त के साथ 15924 अंक पर रहा।

बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 254.80 अंकों की बढ़त लेकर 53 हजार से ऊपर 53158.85 अंक पर रहा।

एनएसई का निफ्टी भी 70.25 अंकाें की तेजी लेकर 15924.20 अंक पर रहा।

दिग्गज कंपनियों के साथ ही छोटी और मझौली कंपनियों में लिवाली का रूख बना रहा। इससे बीएसई का मिडकैप 0.31 प्रतिशत बढ़कर 23026.64 अंक पर और स्मॉलकैप 0.43अंक उठकर 26362.80 अंक पर रहा।

बीएसई में अधिकांश समूहों में तेजी रही जिसमें रियलटी 4.01 प्रतिशत, सीजी 2.04 प्रतिशत, आईटी 1.20 प्रतिशत, इंडस्ट्रीयल 1.07 प्रतिशत और टेक 0.64 प्रतिशत शामिल है।

गिरावट में रहने वालों में टेलीकॉम 0.84 प्रतिशत, तेल एवं गैस 0.87 प्रतिशत और ऑटो 0.36 प्रतिशत शामिल है।

[हैम्स लाइव]

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles

× Join Whatsapp Group