राजस्थान में महामारी खतरे के मद्देनजर धार्मिक आयोजनों पर पाबंदी, सावन में होने वाली कांवड़ यात्रा की अनुमति नहीं होगी, वहीं 21 जुलाई को ईद-उल-जुहा पर सार्वजनिक नमाज और सार्वजनिक इबादत पर भी रोक रहेगी।
जयपुर: राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना के खतरे के मद्देनजर राज्य सरकार ने धार्मिक आयोजनों एवं भीड़ वाले अन्य कार्यक्रमों पर पाबंदी लगा दी है।
त्रिस्तरीय जन अनुशासन दिशा-निर्देश-पांच के तहत गृह विभाग ने शुक्रवार देर रात इस संबंध में नई गाइडलाइन जारी की।
इसके अनुसार सावन में होने वाली कांवड़ यात्रा की अनुमति नहीं होगी वहीं 21 जुलाई को ईद-उल-जुहा पर सार्वजनिक नमाज और सार्वजनिक इबादत पर भी रोक रहेगी।
प्रसिद्ध धार्मिक मेलों के आयोजन भी नहीं होंगे।
इसी तरह जैन धर्म के चातुर्मास के दौरान भी भीड़भाड़ वाले धार्मिक कार्यक्रम प्रतिबन्धित रहेंगे।
नई गाइडलाइन के अनुसार स्विमिंग पूल भी बंद रहेंगे।
इसके अलावा पब्लिक पार्क और गार्डन सुबह पांच से सायं चार बजे तक खोलने की अनुमति है।
जिन लोगों ने वैक्सीन की एक डोज लगवा ली है, वे शाम को 4 से 8 बजे भी पार्क जा सकेंगे।
बिना वैक्सीन लगे लोगों को शाम को पार्क में घूमने की अनुमति नहीं होगी।
[हैम्स लाइव]