जंतर मंतर और आसपास के क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था : किसान आंदोलन

0
263
जंतर मंतर और आसपास के क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था : किसान आंदोलन
जंतर मंतर और आसपास के क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था : किसान आंदोलन

दिल्ली सरकार और पुलिस ने किसानों को 22 जुलाई से 9 अगस्त तक प्रतिदिन 11:00 बजे से लेकर 5:00 बजे तक ऐतिहासिक जंतर मंतर पर धरना देने की नुमति दे दी है। दिल्ली पुलिस ने नयी दिल्ली के जंतर मंतर और आसपास के क्षेत्र में सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी कर दी है।

नयी दिल्ली: कृषि सुधार कानूनों के विरोध में किसानों के आंदोलन के मद्देनजर नयी दिल्ली के जंतर मंतर और आसपास के क्षेत्र में सुरक्षा-व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

दिल्ली सरकार और पुलिस ने किसानों को 22 जुलाई से 9 अगस्त तक प्रतिदिन 11:00 बजे से लेकर 5:00 बजे तक ऐतिहासिक जंतर मंतर पर धरना देने की मंगलवार को अनुमति दे दी है।

इस बीच पुलिस ने बताया कि वर्तमान समय में संसद का मानसून सत्र भी चल रहा है इसलिये जंतर मंतर और आसपास के क्षेत्र में सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किये गये हैं।

किसान नेता राकेश टिकैत ने बुधवार को यहां बताया कि गुरुवार को करीब 200 किसान धरना में शामिल होंगे। धरना में शामिल होने वाले किसानों के बारे में निर्णय संयुक्त किसान मोर्चा करेगा।

किसान बसों से धरना स्थल पर पहुंचेंगे। किसान पुलिस की निगरानी में आयेंगे और शाम को धरना समाप्त कर देंगे। धरना शांतिपूर्ण होगा और कोरोना नियमों का पालन किया जाएगा ।

संयुक्त किसान मोर्चा ने संसद के मानसून सत्र के दौरान धरना प्रदर्शन करने की घोषणा की थी।

किसान संगठनों और सरकार के बीच 11 दौर की बातचीत के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो सका था।

पिछले सात माह से अधिक समय से किसान राजधानी की सीमाओं पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।

[हैम्स लाइव]