चीन के शांक्सी प्रांत के लुओनान काउंटी सरकार की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार बाढ़ के कारण 58,345 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया गया है।
शियान: चीन के शांक्सी प्रांत के लुओनान काउंटी के 146 गांवों के लगभग 70 हजार लोग भारी बारिश के कारण आई बाढ़ से प्रभावित हुये हैं।
लुओनान काउंटी सरकार की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार बाढ़ के कारण 58,345 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।
बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में बचाव कार्य जारी है।
[हम्स लाईव]