सुबह करगिल के शहीदों को श्रद्धांजलि और टोक्यो ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाली मीराबाई चानू को बधाई देने के बाद अध्यक्ष ओम बिरला ने जैसे प्रशुरू किया तो कांग्रेस, वामदल और तृणमूल कांग्रेस सहित कई विपक्षी दलों के सदस्यों ने नारेबाजी शुरू कर दी।
नई दिल्ली: पेगासस जासूसी, महँगाई और किसानों के मुद्दों पर लोकसभा में विपक्षी सदस्यों का हँगामा सोमवार को भी जारी रहा जिसके कारण प्रश्नकाल के बीच में ही सदन की कार्यवाही अपराह्न 2 बजे तक के लिए स्थगित करनी पड़ी।
सुबह करगिल के शहीदों को श्रद्धांजलि और टोक्यो ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाली मीराबाई चानू को बधाई देने के बाद अध्यक्ष ओम बिरला ने जैसे ही प्रश्नकाल शुरू किया तो कांग्रेस, वामदल और तृणमूल कांग्रेस सहित कई विपक्षी दलों के सदस्यों ने नारेबाजी शुरू कर दी।
वे कथित पेगासस जासूसी की जाँच, किसानों के मुद्दे और महँगाई पर सरकार से जवाब की माँग कर रहे थे। शोर-शराबे के बीच ही प्रश्नकाल की कार्यवाही चलती रही।
पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री जब पेट्रोल-डीजल की कीमतों से संबंधित एक प्रश्न का उत्तर दे रहे थे तब विपक्षी सदस्यों का शोर बढ़ गया। श्री बिरला ने उनसे कहा कि वे अपनी सीटों पर जायें। वे सरकार से जवाब चाहते हैं और सरकार जवाब देने के लिए तैयार है। उन्हें सरकार का जवाब सुनना चाहिये। लेकिन जब उनकी अपील का हँगामा कर रहे सदस्यों पर कोई असर नहीं हुआ तो सुबह 11: 24 बजे अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही दोपहर बाद 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी।
[हम्स लाईव]