लीबिया के तट पर खम्स के समीप एक नाव के पलट जाने से कम से कम 57 लोगों की समुद्र में डूबकर मौत हो गयी।
त्रिपोली: लीबिया के तट में खम्स के पास समुद्र में एक नाव के पलट जाने से से कम से कम 57 लोगों की डूबकर मौत हो गयी।
अंतरराष्ट्रीय प्रवासी संगठन के प्रवक्ता ने ट्विटर पर यह जानकारी दी।
लीबिया तट के पास पलटी नौका, 57 प्रवासियों के डूबने की आशंका https://t.co/peU82zQaDk
— nand kishor verma (@nandkis09458351) July 27, 2021
उन्होंने बताया कि लीबिया में खम्स के समीप सोमवार को एक नाव के पलट जाने से कम से कम 57 लोगों की समुद्र में डूबकर मौत हो गयी।
मृतकों में 20 महिलाएं और दो बच्चे भी शामिल हैं। लीबियाई तटरक्षक बल और मछुआरों ने 18 लोगों को बचा लिया।
हादसे में बचे लोगों ने बताया कि इंजन में गड़बड़ी के कारण नौका रूक गयी थी और खराब मौसम के बीच यह समुद्र में पलट गया।
इससे पहले बुधवार को कम से कम 20 लोगों के नौका से गिर जाने से समुद्र में डूब गये थे।
[हैम्स लाइव]