19.1 C
Delhi
Wednesday, December 6, 2023

लीबिया के तट पर नाव पलटने से 57 लोगों की समुद्र में डूबकर मौत

मौसमलीबिया के तट पर नाव पलटने से 57 लोगों की समुद्र में डूबकर मौत

लीबिया के तट पर खम्स के समीप एक नाव के पलट जाने से कम से कम 57 लोगों की समुद्र में डूबकर मौत हो गयी।

त्रिपोली: लीबिया के तट में खम्स के पास समुद्र में एक नाव के पलट जाने से से कम से कम 57 लोगों की डूबकर मौत हो गयी।

अंतरराष्ट्रीय प्रवासी संगठन के प्रवक्ता ने ट्विटर पर यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि लीबिया में खम्स के समीप सोमवार को एक नाव के पलट जाने से कम से कम 57 लोगों की समुद्र में डूबकर मौत हो गयी।

मृतकों में 20 महिलाएं और दो बच्चे भी शामिल हैं। लीबियाई तटरक्षक बल और मछुआरों ने 18 लोगों को बचा लिया।

हादसे में बचे लोगों ने बताया कि इंजन में गड़बड़ी के कारण नौका रूक गयी थी और खराब मौसम के बीच यह समुद्र में पलट गया।

इससे पहले बुधवार को कम से कम 20 लोगों के नौका से गिर जाने से समुद्र में डूब गये थे।

[हैम्स लाइव]

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles