19.1 C
Delhi
Wednesday, December 6, 2023

शुरुआती कारोबार में लुढ़का शेयर बाजार, 400 अंक टूटकर 52,186 अंक तक उतरा

अर्थव्यवस्थाशुरुआती कारोबार में लुढ़का शेयर बाजार, 400 अंक टूटकर 52,186 अंक तक उतरा

बिकवाली के दबाव में बाजार, कारोबार में लुढ़का शेयर बाजार और यह करीब 400 अंक टूटकर 52,185.90 अंक तक उतर गया।

मुंबई: अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष द्वारा भारत के विकास अनुमान में भारी कटौती के बाद आज लुढ़का शेयर बाजार, घरेलू शेयर बाजारों में गिरावट देखी गई।

बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 94.93 अंक की मजबूती के साथ 52,673.69 अंक पर खुला, लेकिन खुलते ही लाल निशान में चला गया।

बिकवाली के दबाव में बाजार की गिरावट बढ़ती गई और यह करीब 400 अंक टूटकर 52,185.90 अंक तक उतर गया। मंगलवार को यह 52,578.76 अंक पर बंद हुआ था।

एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस और इंफोसिस के शेयरों में गिरावट रही। भारती एयरटेल और हिंदुस्तान यूनिलिवर में मजबूती रही।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 25.10 अंक चढ़कर 15,761.55 अंक पर खुला और 15,767.50 अंक तक मजबूत हुआ। लेकिन इसके बाद यह लाल निशान में चला गया। करीब सवा सौ अंक टूटकर निफ्टी 15,626.25 अंक तक उतर गया।

पिछले कारोबारी दिवस यह 15,746.45 अंक पर बंद हुआ था।

अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष ने मंगलवार को अपने जुलाई अपडेट में भारत का विकास अनुमान 12.5 प्रतिशत से घटाकर 9.5 प्रतिशत कर दिया है। इससे शेयर बाजार में निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई।

[हैम्स लाइव]

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles