भारतीय मुक्केबाज लवलीना बोर्गोहेंन ने चीनी ताइपे की चेन् निएन चिन को हराकर टोक्यो ओलंपिक की मुकेबाजी प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।
टोक्यो: भारतीय मुक्केबाज लवलीना बोर्गोहेंन ने शुक्रवार की चीनी ताइपे की चेन् निएन चिन को हराकर टोक्यो ओलंपिक की मुकेबाजी प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।
इसके साथ ही उन्होंने देश के लिए कम से कम कांस्य पदक पक्का कर दिया।
Indian Boxer Lovlina Borgohain storms into semifinals & more updates.
Watch 'News on the Hour', the comprehensive one-hour show where we keep you updated with all the aspects of news items
Link: https://t.co/UxTfmTVWCV pic.twitter.com/hS7uTQLBFB
— DD India (@DDIndialive) July 30, 2021
यह इन खेलों में भारत का दूसरा पदक है। इससे पहले भारोत्तोलक मीराबाई चानू ने ऐतिहासिक रजत पदक जीता था।
[हैम्स लाइव]