30.1 C
Delhi
Saturday, September 30, 2023

तुर्की के छह प्रांतों के जंगलों में लगी आग

विश्वतुर्की के छह प्रांतों के जंगलों में लगी आग

तुर्की के वानिकी एवं कृषि मंत्री बेकिर पाकडेमिरली ने ट्विटर पर लिखा, “पिछले दो दिनों में हमने 63 में से 43 जंगलों में लगी आग पर काबू पा लिया है। अदाना, अंताल्या, मुगला, मेर्सिन, कासेरी, उस्मानिया प्रांतों में 20 जंगलों में आग अभी भी जल रही है।”

अंकारा: तुर्की के वानिकी एवं कृषि मंत्री बेकिर पाकडेमिरली ने शुक्रवार को कहा कि छह प्रांतों के 20 जंगलों में लगी आग पर अभी तक काबू नहीं पाया जा सका है।

श्री पकडेमिरली ने ट्विटर पर लिखा, “पिछले दो दिनों में हमने 63 में से 43 जंगलों में लगी आग पर काबू पा लिया है। अदाना, अंताल्या, मुगला, मेर्सिन, कासेरी, उस्मानिया प्रांतों में 20 जंगलों में आग अभी भी जल रही है।”

अधिकारी ने बताया अदाना आग से सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्र है, जहां के छह जंगलों में आग लगी हुई है।

अंताल्या और मेर्सिन ने चार-चार जंगल में अभी भी आग लगी हुई है।

तुर्की के अधिकारियों के अनुसार जंगल में आग से चार लोगों के मारे जाने और 183 लोगों झुलसने की पुष्टि हुई है।

[हैम्स लाइव]

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles

× Join Whatsapp Group