तुर्की के वानिकी एवं कृषि मंत्री बेकिर पाकडेमिरली ने ट्विटर पर लिखा, “पिछले दो दिनों में हमने 63 में से 43 जंगलों में लगी आग पर काबू पा लिया है। अदाना, अंताल्या, मुगला, मेर्सिन, कासेरी, उस्मानिया प्रांतों में 20 जंगलों में आग अभी भी जल रही है।”
अंकारा: तुर्की के वानिकी एवं कृषि मंत्री बेकिर पाकडेमिरली ने शुक्रवार को कहा कि छह प्रांतों के 20 जंगलों में लगी आग पर अभी तक काबू नहीं पाया जा सका है।
श्री पकडेमिरली ने ट्विटर पर लिखा, “पिछले दो दिनों में हमने 63 में से 43 जंगलों में लगी आग पर काबू पा लिया है। अदाना, अंताल्या, मुगला, मेर्सिन, कासेरी, उस्मानिया प्रांतों में 20 जंगलों में आग अभी भी जल रही है।”
अधिकारी ने बताया अदाना आग से सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्र है, जहां के छह जंगलों में आग लगी हुई है।
अंताल्या और मेर्सिन ने चार-चार जंगल में अभी भी आग लगी हुई है।
Southern Turkey is currenly being ravaged by Several Strong Wildfires and Hundreds of Homes were Evacuated.
Pray for our Turkish Brothers and sisters. #PrayForTurkey pic.twitter.com/qn6dzsLudX— Fayyaz H. Sahito (@fhs_says_) July 30, 2021
तुर्की के अधिकारियों के अनुसार जंगल में आग से चार लोगों के मारे जाने और 183 लोगों झुलसने की पुष्टि हुई है।
[हैम्स लाइव]