फिलीपींस में भूकंप, पोंडागुइटन से पूर्व में भूकंप के झटके महसूस किये गये। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.1 दर्ज की गई।
मनीला: फिलीपींस में भूकंप, गुरुवार को पोंडागुइटन से पूर्व में 124 किलोमीटर दूर भूकंप के झटके महसूस किये गये। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (यूजीएस) ने यह जानकारी दी।
भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.1 दर्ज की गई। भूकंप ग्रीनविच मीट टाइम (जीएमटी) अनुसार आज तड़के 02:26 बजे आया।
Disaster update today @UpdateDisaster
Strong earthquake of magnitude 7.1 strikes Philippines; no tsunami threat
An earthquake of magnitude 7.1 struck off the southeast coast of the Philippines early on Thursday, the US Geological Survey said, as various agencies ruled out.— Disaster update Today (@UpdateDisaster) August 12, 2021
यूजीएस के अनुसार भूकंप का केंद्र 35 किलोमीटर की गहराई पर था।
भूकंप का अक्षांश 6.1616 डिग्री उत्तर और देशांतर 127.2883 डिग्री पूर्व में था।
[हैम्स लाइव]