विपक्षी दलों के नेताओं ने संसद भवन से विजय चौक तक किया मार्च। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की अगुआई में यह मार्च किया गया।
नयी दिल्ली: विपक्षी दलों के सांसदों ने किसान विरोधी तीन कृषि कानूनों को रद्द करने तथा कई अन्य मुद्दों को लेकर प्रदर्शन किया। करीब 15 विपक्षी दलों के नेताओं ने संसद भवन से विजय चौक तक मार्च किया।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की अगुआई में यह मार्च किया गया।
द्रमुक नेता तिरुची शिवा, राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, राष्ट्रीय जनता दल के मनोज कुमार झा, शिवसेना के संजय राउत और अन्य नेता मार्च में शामिल हुये।
श्री गांधी ने बाद में संवाददाताओं से कहा कि संसद सत्र के दौरान लोकतंत्र की हत्या की गई।
विपक्ष पेगासस जासूसी कांड, किसानों की समस्यायें तथा कई अन्य मुद्दों पर चर्चा कराना चाहता था लेकिन सरकार ने उसे नहीं होने दिया।
विपक्ष पेगासस कांड पर व्यापक चर्चा चहता था लेकिन सरकार ने उसे होने नहीं दिया।
[हैम्स लाइव]