ग्वालियर में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुराने भवन पर कुछ कर्मचारी हाइड्रोलिक मशीन की मदद से भवन के ऊपरी हिस्से में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराने से जुड़ी तैयारियां कर रहे थे। तभी मशीन में कुछ गड़बड़ी हुयी और कैबिन में सवार तीन कर्मचारी गिर गए, जिससे उनक मौके पर ही मृत्यु हो गयी।
ग्वालियर: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आज नगर निगम के पुराने भवन पर स्वतंत्रता दिवस की तैयारियों में जुटे नगर निगम के तीन कर्मचारियों की दुर्घटनावश हाइड्रोलिक मशीन से गिरने के कारण मृत्यु हो गयी।
र्दनाक हादसे में 3 लोगों ने तोड़ा दम, 3 घायल, सीएम ने जताया दु:ख#Gwalior #Accident #Todaynews #Breakingnews #PeoplesSamacharhttps://t.co/KQMLxMuRq6
— Peoples Samachar (@psamachar1) August 14, 2021
पुलिस सूत्रों ने बताया कि पुराने भवन पर कुछ कर्मचारी हाइड्रोलिक मशीन की मदद से भवन के ऊपरी हिस्से में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराने से जुड़ी तैयारियां कर रहे थे।
इस मशीन की कैबिन में चढ़कर भवन के ऊपरी हिस्से पर कार्य कर रहे थे। तभी मशीन में कुछ गड़बड़ी हुयी और कैबिन में सवार तीन कर्मचारी गिर गए, जिससे उनक मौके पर ही मृत्यु हो गयी।
सूत्रों ने कहा कि कोतवाली थाना क्षेत्र में हुए इस हादसे में प्रदीप राजौरिया, कुलदीप और विनोद शर्मा नाम के कर्मचारियों की मृत्यु हुयी है। एक अन्य के घायल होने की सूचना है। ये सभी संविदा के आधार पर नगर निगम में कार्यरत थे।
सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे।
[हैम्स लाइव]