पेट्रोलियम उत्पादों और प्राकृतिक गैस के साथ ही खनिज तेलों, विनिर्मित उत्पादों आदि की कीमतों में आयी तेजी से थोक महंगाई में दहांई अंकों की बढोतरी दर्ज की गयी है।
नयी दिल्ली: ईंधन के साथ ही खाने पीने की वस्तुओं की कीमतों में तेजी से इस वर्ष जुलाई में थोक महंगाई दो अंकों में पहुंच गयी और पिछले वर्ष जुलाई की तुलना में इस वर्ष इसी महीने में यह बढ़कर 11.16 प्रतिशत पर पहुंच गयी।
#India’s wholesale price index of goods #inflation eased to 11.16% in July for the second consecutive month.@CimGOI said the high rate was due to #PetrolPrice hike among others & the food articles segment witnessed a 0% change from last month’s 3.09% rise. #MIG pic.twitter.com/f6CRdQRxKC
— MEDIA INDIA GROUP (@mediaindiagroup) August 16, 2021
वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय द्वारा आज यहां जारी आंकड़ों के अनुसार जुलाई 2020 में यह शून्य से 0.25 प्रतिशत कम रही थी लेकिन इस वर्ष इसमें जबरदस्त तेजी आयी है।
जून 2021 में यह 0.60 प्रतिशत रही थी।
पेट्रोलियम उत्पादों और प्राकृतिक गैस के साथ ही खनिज तेलों, विनिर्मित उत्पादों आदि की कीमतों में आयी तेजी से थोक महंगाई में दहांई अंकों की बढोतरी दर्ज की गयी है।
[हैम्स लाइव]