33.1 C
Delhi
Thursday, September 28, 2023

नयी सरकार आतंकवादियों को पनाह देती है तो उसका समर्थन नहीं करेंगे : नेड प्राइस

उत्तरी अमेरिकानयी सरकार आतंकवादियों को पनाह देती है तो उसका समर्थन नहीं करेंगे : नेड प्राइस

नेड प्राइस ने कहा, अफगानिस्तान की नयी सरकार आतंकवादियों को पनाह नहीं देती है और अपनी आधी आबादी के बुनियादी मौलिक अधिकारों सहित वहां के नागरिकों के बुनियादी अधिकारों की रक्षा करती है, तो हम उसके साथ काम कर पाएंगे।

वाशिंगटन: अमेरिका ने कहा है कि यदि अफगानिस्तान की नयी तालिबान सरकार आतंकवादियों का पनाहगार बनती है और वहां लोगों के बुनियादी अधिकारों का हनन करती है, तो वह उसका समर्थन नहीं करेगा।

अमेरिका के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता नेड प्राइस ने सोमवार को संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा, “यदि अफगानिस्तान की नयी सरकार अपने देश के निवासियों के मूल अधिकारों की रक्षा करती है। आतंकवादियों को पनाह नहीं देती है और अपनी आधी आबादी यानी महिलाओं तथा लड़कियों के बुनियादी मौलिक अधिकारों सहित वहां के नागरिकों के बुनियादी अधिकारों की रक्षा करती है, तो हम उसके साथ काम कर पाएंगे।”

उन्होंने कहा, “यदि वहां की सरकार ऐसा नहीं करती है, तो हम उसका समर्थन नहीं करेंगे।”

[हैम्स लाइव]

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles

× Join Whatsapp Group