बीएसई का सेंसेक्स लिवाली के बल पर यह 56118.57 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। एनएसई का निफ्टी लिवाली के बल पर यह 16701.85 अंक के नये शिखर पर पहुंच गया।
मुंबई: अधिकांश समूहों में लिवाली के बल पर शेयर बाजार प्रतिदिन नया इतिहास बना रहा है। बुधवार को बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स शुरूआती कारोबार में ही 56 हजार अंक के स्तर को पार करते हुये 56073.31 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 77 अंकों की बढ़त के साथ 16691.95 अंक पर खुला।
Current Sensex Figure: 56,039.23
— Sensex India (@bse_sensex) August 18, 2021
बीएसई का सेंसेक्स 56073.31 अंक पर खुलने के बाद तत्काल ही 55961.73 अंक के निचले स्तर तक उतरा लेकिन इसके बाद शुरू हुयी चौतरफा लिवाली के बल पर यह 56118.57 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया।
अभी यह 0.38 प्रतिशत अर्थात 214.68 अंक बढ़कर 56006.95 अंक पर कारोबार कर रहा है।
एनएसई का निफ्टी शुरूआत में ही 16656.15 अंक के निचले स्तर तक उतरा लेकिन इसके बाद शुरू हुयी लिवाली के बल पर यह 16701.85 अंक के नये शिखर पर पहुंच गया।
अभी यह 54.90 अंक की तुलना 0.33 प्रतिशत बढ़कर 16690.50 अंक पर कारोबार कर रहा है।
[हैम्स लाइव]