मेक्सिको की खाड़ी में सरकारी तेल कंपनी पेमेक्स ऑयल कंपनी के एक तेल प्लेटफॉर्म में विस्फोट के बाद हुए विस्फोट में कम से कम छह लोग घायल हुए है। घायलों को कैंपेचे के अस्पतालों में भेजा गया है।
मेक्सिको सिटी: मेक्सिको की खाड़ी में सरकारी तेल कंपनी पेमेक्स ऑयल कंपनी (पेट्रोलियोस मैक्सिकनोस) के एक तेल प्लेटफॉर्म में विस्फोट के बाद आग लग गई है। स्थानीय मीडिया ने यह रिपोर्ट दी है।
Ku-Alpha Explosion: Fire Erupts After Blast at Pemex Oil Platform in Gulf of Mexicohttps://t.co/xiHATMaGJX#KuAlphaExplosion #Fire #Mexico #PemexOilPlatform #KuAlphaFire #GulfofMexico
— LatestLY (@latestly) August 23, 2021
रविवार को कोडिगो वेराक्रूज नोटिसियास ने फेसबुक के जरिए फोटो और उसके बाद आग का एक वीडियो पोस्ट करते हुए बताया कि कू-अल्फा प्लेटफॉर्म पर विस्फोट हुआ है जो कि ताबास्को और कैंपेचे के तट पर कू-मालूब-जाप तेल क्षेत्र का हिस्सा है।
घटनास्थल से काला धुंआ उठाता हुआ देखा गया है। पेमेक्स ने आधिकारिक तौर पर विस्फोट की पुष्टि नहीं की है।
मीडिया रिपोर्ट में बताया कि रविवार को हुए विस्फोट में कम से कम छह लोग घायल हुए है। घायलों को कैंपेचे के अस्पतालों में भेजा गया है।
कू-मालूब-जाप विश्व के सबसे बड़े अपतटीय तेल परिसरों में से एक है।
[हैम्स लाइव]