14.1 C
Delhi
Tuesday, December 5, 2023

कांग्रेस पंजाब विधानसभा चुनाव अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में ही लड़ेगी : हरीश रावत

इंडियाकांग्रेस पंजाब विधानसभा चुनाव अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में ही लड़ेगी : हरीश रावत

श्री रावत ने कहा कि श्री सिद्धू तथा कैप्टन अमरिंदर सिंह के बीच चल रही तनातनी को जल्द ही सुलझा लिया जाएगा और इस बार पंजाब विधानसभा चुनाव अमरिंदर के नेतृत्व में ही लड़ेगी कांग्रेस।

नयी दिल्ली: पंजाब कांग्रेस में मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह तथा प्रदेश अध्यक्ष नवजोतसिंह सिद्धू में जारी घमासान के बीच पार्टी के प्रदेश प्रभारी हरीश रावत ने कहा है कि पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व में ही लडेगी।

श्री रावत ने कहा कि पंजाब कांग्रेस में श्री सिद्धू तथा कैप्टन अमरिंदर सिंह के बीच चल रही तनातनी को जल्द ही सुलझा लिया जाएगा और इस बारे में वह कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी तथा पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मिलकर उन्हें स्थिति की जानकारी देंगे।

कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी ने कहा कि पार्टी के सभी नेताओं का श्रीमती गांधी और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर पूरा विश्वास है और पार्टी नेतृत्व जो भी कहेगा उसका सभी पालन करेंगे इसलिए उन्हें पूरा भरोसा है कि पार्टी नेता परस्पर मतभेद भुला देंगे और अगले विधानसभा चुनाव में एकजुट होकर कांग्रेस को फिर सत्ता में लाएंगे।

इस बीच सूत्रों ने बताया कि पार्टी के असंतुष्ट गुट के पांच बड़े नेता मंगलवार को दिल्ली पहुंचे हैं और वे श्रीमती गांधी से मिलने का समय मांग रहे हैं।

बताया जा रहा है कि सिद्धू गुट के ये सभी नेता कैप्टन के खिलाफ मोर्चाबंदी करने के लिए दिल्ली मे डटे हैं।

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles