अल जजीरा ने दी यह रिपोर्ट, काबुल में हवाई अड्डे के पूर्वी प्रवेश द्वार के समीप गोलियां चलने की आवाजें सुनाई दी।
मॉस्को: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में हवाई अड्डे के पूर्वी प्रवेश द्वार के समीप शुक्रवार को गोलियां चलने की आवाजें सुनाई दी।
?#Breaking:Firing reported near the eastern gate of #Kabul airport.#Afghanistan
— Wᵒˡᵛᵉʳᶤᶰᵉ Uᵖᵈᵃᵗᵉˢ? (@W0lverineupdate) August 27, 2021
अल जजीरा ने यह जानकारी दी है।
गौरतलब है कि गुरूवार को काबुल हवाई अड्डे को निशाना बनाकर किए गए आत्मघाती बम विस्फोटों में 100 से अधिक लोगों की मौत हुई है और इनमें अमेरिका के 12 से अधिक सैनिक भी शामिल हैं।
इस्लामिक स्टेट खोरासेन आतंकवादी समूह ने इन हमलों की जिम्मेदारी ली है।