अमेरिका सेंट्रल कमांड के प्रवक्ता कैप्टन बिल अर्बन ने कहा, अमेरिकी सैन्य बलों ने आईएस के योजनाकार पर आज अफगानिस्तान के नंगरहार प्रांत में ड्रोन से हवाई हमला कर लक्ष्य को भेदा गया।
वाशिंगटन: अमेरिका ने पूर्वी अफगानिस्तान में इस्लामिक स्टेट-खोरासन आतंकवादी समूह के ठिकाने पर ड्रोन से हवाई हमला किया, जिसमें एक आतंकवादी मारा गया है।
Captain Bill Urban said '[i]nitial indications are that we killed the target', an #IslamicState-Khorasan 'planner', following Thursday's deadly #KabulAirport #terror attack. ? #Afghanistanhttps://t.co/vE0CExek61
— The New Arab (@The_NewArab) August 28, 2021
अमेरिका सेंट्रल कमांड के प्रवक्ता कैप्टन बिल अर्बन ने शुक्रवार को कहा, “अमेरिकी सैन्य बलों ने आईएस के योजनाकार पर आज मानव रहित विमान (ड्रोन) से अफगानिस्तान के नंगरहार प्रांत में हमला कर लक्ष्य को भेदा गया।”
"The unmanned airstrike occurred in the Nangarhar Province of Afghanistan. Initial indications are that we killed the target," said Captain Bill Urban of the Central Command. pic.twitter.com/0Q8UhzNqha
— VCA NEWS LONDON (@vcanews_uk) August 28, 2021
श्री अर्बन ने यहां जारी बयान में कहा कि अमेरिकी सेना हवाई हमले में किसी भी नागरिक के हताहत होने की जानकारी नहीं है।
उल्लेखनीय है कि आतंकवादी आईएस ने गुरूवार को काबुल हवाई अड्डे पर कई विस्फोट किए थे जिसमें 13 अमेरिकी सैनिकों सहित सौ से ज्यादा लोग मारे गए थे और करीब 1300 लोग घायल हो गए थे।