दुर्घटना राजधानी लीमा को हुआनुकोस से जोड़ने वाले केंद्रीय राजमार्ग पर स्थानीय समयानुसार आज सुबह चार बजे घटी। पेरू में बस दुर्घटना हुई बस चालक के नियंत्रण खोने के कारण।
लीमा: पेरू में बस दुर्घटना, मंगलवार को पेरू में एक यात्री बस के दुर्घटनाग्रस्त होकर खड्ड में गिरने से कम से कम 29 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गये।
Peru bus crash kills 29 after 'speeding' driver plummets down 656-ft ravinehttps://t.co/AMjKlYhrci pic.twitter.com/iaEfbdWFku
— Daily Star (@dailystar) September 1, 2021
पुलिस ने बताया कि दुर्घटना राजधानी लीमा को हुआनुकोस से जोड़ने वाले केंद्रीय राजमार्ग पर स्थानीय समयानुसार आज सुबह चार बजे घटी। दुर्घटना बस चालक के नियंत्रण खोने के कारण हुई।
At least 29 people have been killed after a bus carrying 63 passengers plunged into an abyss in Andes, Peru.#Peru #BusAccident #BusCrash #RoadAcident #Andes #IndusNews #Abyss pic.twitter.com/yRIAZDPu4Q
— Indus News (@indusdotnews) September 1, 2021
पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और घायलों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।