बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 514.33 अंक की छलांग लगाकर रिकॉर्ड स्तर 57852.54 अंक और एनएसई की निफ्टी में उछाल 157.90 अंक की, सार्वकालिक उच्चतम स्तर 17234.15 पर रहा।
मुंबई: घरेलू स्तर पर एफएमसीजी, आईटी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, टेक, बेसिक मैटेरियल्स और रियल्टी समूह में हुई लिवाली के दम पर पिछले दिवस की गिरावट से उबरकर निफ्टी में उछाल आज शेयर बाजार सार्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुंच गया।
बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 514.33 अंक की छलांग लगाकर अबतक के रिकॉर्ड स्तर 57852.54 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) की निफ्टी 157.90 अंक उछलकर सार्वकालिक उच्चतम स्तर 17234.15 पर रहा।
Sensex rallies 514 points to new peak; Nifty crosses 17,200 https://t.co/KHdMFWDbrK
— Süñňý Srîvåstãv (@AnkurSr19101901) September 2, 2021
बड़ी कंपनियों की तरह छोटी और मझौली कंपनियों में भी जबरदस्त लिवाली हुई। इस दौरान बीएसई का मिडकैप 224.93 अंक की तेजी के साथ 24,297.51 अंक और स्मॉलकैप 215.23 अंक की बढ़त लेकर 27,195.12 अंक पर रहा।
बीएसई में कुल 3340 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1983 तेजी पर और 1206 गिरावट पर रहे। वहीं, 151 कंपनियों के शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।