गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने अचानक अपने पद से दिया इस्तीफ़ा। विजय रूपाणी का कहना की उन्होंने त्यागपत्र अपनी मर्ज़ी से दिया है।
गांधीनगर: गुजरात में आज एक बड़े और बहुत हद तक नाटकीयता भरे राजनीतिक घटनाक्रम में मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने अचानक अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया।
Gujrat Chief Minister Vijay Rupani resigned from his post on Saturday. His resignation comes a year before the assembly elections in the state.#cm #gujrat #vijayrupani #resigned #Rajkot
https://t.co/Xe2smFUV13— Newzcities (@newzcities) September 11, 2021
यहां राजभवन में अपना इस्तीफ़ा राज्यपाल को सौपने के बाद श्री रूपाणी ने पत्रकारों कहा कि उन्होंने स्वेच्छा से त्यागपत्र दिया है।
अब वह पार्टी में जो भी ज़िम्मेदारी मिलेगी उसे निभायेंगे। दो बार मुख्यमंत्री रहे श्री रूपाणी ने इसके लिए प्रधानमंत्री श्री मोदी का आभार भी प्रकट किया।
ज्ञातव्य है कि अगले साल ही राज्य में विधानसभा चुनाव होने हैं।
श्री रूपाणी के इस्तीफ़े को इससे जुड़ी सत्तारूढ़ भाजपा की चुनावी रणनीति से जोड़ कर देखा जा रहा है। इस बीच, श्री रूपाणी के उत्तराधिकारी को अब तक घोषित नहीं किया गया है।
श्री रूपाणी ने आज सुबह ही एक कार्यक्रम में शिरकत की थी जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी विडीओ कानफ़्रेंसिंग के ज़रिए सम्बोधन किया था।
श्री रूपाणी को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का बेहद क़रीबी माना जाता है।