दिल्ली के सब्जीमंडी में इमारत हादसा मामले में मोहक अरोड़ा नाम के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
नयी दिल्ली: उत्तरी दिल्ली के सब्जीमंडी में इमारत हादसा मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है जिसकी पहचान मोहक अरोड़ा के रूप में हुई है।
पुलिस के एक अधिकारी ने आज बताया कि सब्जीमंडी इलाके में इमारत गिरने के मामले में मोहक अरोड़ा को गिरफ्तार किया गया है।
Sabzi Mandi building collapse: Police say renovation work weakened structure, one arrested https://t.co/SvqSGrC0yp
— TOI Delhi (@TOIDelhi) September 14, 2021
पुलिस ने इस मामले में भारतीय दंड संहिता की 288/304 /34 धाराओं के तहत कल प्राथमिकी दर्ज की थी।
गौरतलब है कि उत्तरी दिल्ली के सब्जी मंडी इलाके में सोमवार एक जर्जर इमारत जमींदोज हो गई थी।
इस हादसे में दो बच्चों की मौत हो गयी थी।