जापान के इबाराकी प्रान्त में भूकंप के तेज झटके महसूस किये गये। जेएमए ने बताया कि भूचाल की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.2 मापी गयी।
टोक्यो: जापान में भूकंप, इबाराकी प्रान्त में मंगलवार को भूचाल के तेज झटके महसूस किये गये।
जापान मौसम विज्ञान एजेंसी (जेएमए) ने बताया कि भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.2 मापी गयी।
Japan Earthquake: जापान में इबाराकी में हिली धरती, 6.2 तीव्रता का भूकंपhttps://t.co/DwFtnRTOUt
— NaiDunia (@Nai_Dunia) September 14, 2021
एजेंसी ने बताया कि भूकंप स्थानीय समयानुसार सुबह लगभग 7:46 बजे आया।
भूकंप का केंद्र 32.2 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 138.2 डिग्री पूर्वी देशांतर पर सतह से 450 किमी की गहराई पर था।
भूकंप से जान-माल के नुकसान की कोई रिपोर्ट नहीं है।
अब तक सुनामी की चेतावनी भी जारी नहीं की गयी है।