मनोहर लाल खट्टर हरियाणा के करनाल में आंदोलन कर रहे किसानों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर प्रधानमंत्री मोदी से किसान आंदोलन पर चर्चा की।
नयी दिल्ली: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से यहां उनके आवास पर मुलाकात कर हरियाणा के मौजूदा राजनीतिक हालात, किसान आंदोलन पर चर्चा समेत कई मुद्दों पर बातें की।
श्री खट्टर ने प्रधानमंत्री को उनके 71वें जन्मदिवस की पूर्व संध्या पर उन्हें बधाई भी दी।
हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी की गठबंधन सरकार के दो वर्ष पूरे होने जा रहे हैं।
श्री खट्टर ने श्री मोदी से सरकार के अब तक के कामकाज और भविष्य की योजनाओं समेत कई विषयों पर उनसे बातचीत की।
उल्लेखनीय है कि बीते शनिवार को हरियाणा के करनाल में आंदोलन कर रहे किसानों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर सियासी मुद्दा बन गया था।
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने किसानों पर हुए लाठीचार्ज की निंदा करते हुए श्री खट्टर के इस्तीफे की मांग की थी।