अल्जीरिया के पूर्व राष्ट्रपति अब्देल अजीज का 84 की उम्र में निधन।
अल्जीयर्स: अल्जीरिया के पूर्व राष्ट्रपति अब्देल अजीज बुउटफ्लिका का शुक्रवार को निधन हो गया। वह 84 वर्ष के थे।
राष्ट्रपति अब्देलमदजिद तेब्बौने के कार्यालय ने यह जानकारी दी।
Abdelaziz Bouteflika, Algeria’s Longest-Serving President, Dies at 84 https://t.co/Dcu0DTNezt
— Euro Journal – English News (@eurojournalENG) September 18, 2021
श्री बोउटफ्लिका ने करीब 20 वर्षों तक सत्ता में रहे। वर्ष 2019 के विरोध प्रदर्शनों के बाद उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।